दो सप्ताह हिंदी के नाम

Posted On: 16 September, 2020

News-img
News-img
News-img
News-img
News-img
News-img
News-img
News-img

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में 1 सितंबर से 14 सितंबर 2020 तक राजभाषा हिंदी के कार्यक्रम आयोजित किए गए, इन कार्यक्रमों का नाम “ दो सप्ताह हिंदी के नाम” रखा गया। इस दौरान वे राजभाषा की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की हिंदी नोटिंग एंड ड्राफ्टिंग प्रोत्साहन आयोजन के पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान 4 सितंबर 2020 को भारत सरकार की राजभाषा नीति संबंधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 4 सितंबर को ही हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुल 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 7 सितबंर 2020 को हिंदी काव्य रचना प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया। 7 सितबंर को ही एम. टी. एस. वर्ग के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 8 सितंबर को हिंदीत्तर भाषा-भाषी अर्थात् ‘ग’ क्षेत्र के प्रतिभागियों के लिए निबंध प्रतियोगिता अलग से आयोजित की गई जिसमें 3 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 8 सितंबर 2020 हिंदी श्रुतलेखन प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दिनांक 9 सितबंर 2020 को यूनिकोड के माध्यम से टंकण प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  इस प्रकार इन कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं के दौरान केवल 118 अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और इन प्रतियोगिताओं में कुल 33 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार दिए गए। अलग-अलग निबंध प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों ने देश में मीडिया का सामाजिक दायित्व, आत्मनिर्भर भारत: भविष्य की संभावनाएं, छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा की उपयोगिता, प्लास्टिक का उपयोग: पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा, जल संरक्षण कितना आवश्यक आउटडोर गेम्स, बच्चों के लिए जरूरी है। समाजिक विकास में युवाओं की भूमिका, विविधता में एकता; भारत की विशेषता, ग्लोबल वार्मिंग: नियंत्रण के उपयोग, वर्क फ्रोम होम: कितना उपयोगी आदि विषयों पर निबंध लिखे। इसके अलावा राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की हिंदी नोटिंग एंड ड्राफ्टिंग प्रोत्साहन योजना 2019-20 के तहत 10 कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य समारोह 14 सितंबर 2020 को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अकादमी के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में हुआ। इस कार्यक्रम में निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इस कार्यक्रम में श्रीमती मोनिका धामी, उप-निदेशक वरिष्ठ एवं प्रभारी प्रशासन उपस्थित रहीं। इस दौरान अकादमी के संकाय सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थिति रहे। चिकित्सा केंद्र द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए प्रतियोगिता, कार्यक्रम और मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह के दौरान निदेशक महोदय ने नोटिंग एंड ड्राफ्टिंग प्रोत्साहन योजना के विजेताओं को और साथ ही साथ राजभाषा की अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओँ के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इसके साथ-साथ अकादमी की गृह पत्रिका ‘सृजन’ का निदेशक द्वारा विमोचन किया गया और इस पत्रिका का डिजिटल वर्जन भी रिलीज किया गया।