अकादमी मसूरी में स्थित है जो 6580 फुट से अधिक ऊंचाई पर स्थित एक हिल स्टेशन है। यह देहारादून के रेलवे स्टेशन से 35 किलोमीटर की दूरी तथा उत्तरी दिल्ली के लगभग 270 किलोमीटर पर है।
शार्लीविले स्टेट पर निर्मित मुख्य परिसर से आगे फैला हुआ है ।आज यह 189 एकड़ के क्षेत्रफल पर फैला है, अकादमी के पास 6 मुख्य भवन है जो बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित है। मुख्य अकादमी परिसर हैं- चार्ली विल, इन्दिरा भवन परिसर, ग्लेन मायर स्टेट, हैप्पी वैली परिसर पोलो ग्राउंड और मौनेस्टरी स्टेट इसके अलवा सत्रअन्य संपत्तियों/परिसरों में आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।
शार्लेविल परिसर 69 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है तथा यह नए प्रवेशकों तथा तद्नुरूप पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण प्रदान करता है। ग्लेननमायर पूर्व राष्ट्रीयय प्रशासनिक अनुसंधान संस्था न में स्थित है और अब यह राष्ट्री्य सुशासन केंद्र के नाम से जाना जाता है तथा लाल बहादुर राष्ट्रीुय प्रशासन अकादमी का आवासीय क्षेत्र है। इंदिरा भवन परिसर में सेवाकालीन प्रशिक्षण, अन्यर विशिष्टश पाठ्यक्रमों, कार्यशालाओं, सेमिनारों के लिए सुविधाएं विद्यमान है।
| इंदिरा भवन | हैप्पी वैली में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स |
पोलो ग्राउंड | शारलेविल बिल्डिंग | कर्मशिला बिल्डिंग |